दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नौ अप्रैल तक के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिले के आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. हालांकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. नौ अप्रैल के आसपास मैदानी भागों के जिले में बिजली गिरना और तेज हवा (40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से) के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 37 से 39 एवं न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले एक दिन पछिया हवा एवं इसके बाद पूर्वा हवा चलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है