चौक-चौराहों से लेकर चाय-पान की दुकान तक होती रही राजनीतिक चर्चा
बेनीपुर. विधानसभा चुनाव का मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया. इसके साथ ही अब जीत-हार को लेकर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है. शुक्रवार की सुबह से ही ग्रामीण समेत शहरी इलाकों के चौक-चौराहों से लेकर चाय-पान की दुकान तक लोग इसमें जुटे नजर आये. एनडीए व इंडी गठबंधन सहित स्वतंत्र प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीवार को अलग-अलग वोटों की गणितीय आंकड़ों के माध्यम से जीत सुनिश्चित मान अपने-आपको संतुष्ट करते दिखे. इसे लेकर कई जगह हल्की बहस भी छिड़ती रही. इतना ही नहीं, मतदान समाप्ति के साथ ही सभी प्रत्याशियों के कार्यकर्ता दूसरे विधानसभा व प्रखंड में पड़े मतों की जानकारी लेते हुए उसी आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मनवाने के लिए लोगों के सामने अपना पक्ष रख रहे थे. इसी क्रम में बेनीपुर स्थित संतोष की चाय की दुकान पर कार्यकर्ताओं के बीच बहस से उबकर एक बुजुर्ग ने कहा, हौ बाबू, कहावत छै जे पानि मे मांछ आ नौ-नौ कुटिया बखड़ा, जीत भेने बुझबइ. जीत का सेहरा किसके मत्थे चढ़ेगा, यह तो 14 नवम्बर को ही स्पष्ट होगा. तबतक सभी प्रत्याशी सहित उनके समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मान आत्मसंतुष्टि में जुटे हैं.मतदान के बाद सरकारी दफ्तरों में अघोषित छुट्टी सा नजारा
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने से प्रशासन ने ली राहत की सांसबेनीपुर. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है. चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद से गुरुवार तक शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती से जूझ रहे स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. चुनाव संपन्न होने के बाद बज्रगृह में इवीएम जमा कर शुक्रवार की सुबह तक अधिकारी व कर्मी गंतव्य तक पहुंचते रहे. शुक्रवार को प्रखंड, अनुमंडल, अंचल कार्यालय में अघोषित छुट्टी सा नजारा था. अधिकांश कर्मी व अधिकारी चुनावी थकान दूर करने में जुटे रहे. शांतिपूर्ण मतदान होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा ने अधिकारियों व कर्मियों को इसका श्रेय देते हुए उन्हें बधाई दी. कहा कि कर्मियों व अधिकारियों के अथक प्रयास व परिश्रम से ही सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न हो सका है.
काश बीएसएफ के जवान ही संभालते यातायात व्यवस्था
मतदान संपन्न होते ही फिर से सताने लगी सड़क जाम की समस्या
बेनीपुर. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही बार फिर से बेनीपुर मुख्य बाजार में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है. शुक्रवार को दिनभर लोग सड़क जाम की समस्या से जूझते रहे. जाम में फंसे लोगों ने कहा कि काश बीएसएफ के जवान बेनीपुर में प्रतिदिन रहते. चुनाव कार्य निष्पादन को लेकर जबसे बीएसएफ जवान को बेनीपुर में तैनात किया गया था, उस दिन से लोगों को सड़क जाम से जूझना नहीं पड़ा था. चुनाव समाप्त होने पर बीएसएफ के जवानों के वापस जाते ही पूर्व की भांति बेनीपुर, आशापुर, धरौड़ा आदि जगहों पर लोग सड़क जाम से हलकान होने लगे हैं. सबसे अधिक समस्या लोगों को बेनीपुर मुख्य बाजार में एसएच क्रॉसिंग पर हो रहा है. यहां चुनाव के दौरान आधा दर्जन से अधिक बीएसएफ जवानों को लगाया गया था, परंतु उनके जाते ही चौकीदार के भी नदारद रहने के कारण लोग दिनभर जाम से जूझते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

