Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना परिसर में बुधवार को ग्रामीण एसपी आलोक की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. ग्रामीण एसपी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को सुना व त्वरित समाधान के लिए तिलकेश्वर थानाध्यक्ष केसरी नंदन कुमार राम को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान सुघराइन के मुखिया प्रतिनिधि राम भजन यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण इलाके के लोगों को अपनी बात सीधे पुलिस के वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने का अवसर मिला है. वहीं भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कमला बलान बांध पर रात के समय नियमित पुलिस गश्त की आवश्यकता पर बल दिया. तिलकेश्वर के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद साह ने स्थानीय पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र की विधि-व्यवस्था में हुए सुधार पर संतोष जताया. उजुआ-सिमरटोका के सरपंच मिथिलेश राय ने बुढ़िया-सुकरासी क्षेत्र में पैदल गश्ती शुरू करने की मांग की. ग्रामीण एसपी आलोक ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीणों को अपने घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहिए. इससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा. मौके पर रामकुमार राय, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, किरण देव राय, कैलाश साह, संतोष यादव, सरपंच पंकज कुमार, गंगा प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, मकेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

