Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दरभंगा प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रबंधन, मतदान केंद्र प्रबंधन, भौतिक सत्यापन, रूट चार्ट, दिव्यांगों के लिए रैंप का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल आदि के बारे में जानकारी दी गयी. उप निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, पहुंच पथ आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर लें. निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. संवेदनशील क्षेत्रों पर रखी जायेगी विशेष नजर एसएसपी ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों को पूर्व में ही चिह्नित कर लेने का निर्देश दिया. सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा. मौके पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, डीडीसी स्वप्निल, एडीएम राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

