Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर हरहच्चा गांव में छापेमारी कर एक पिस्टल, एक खोखा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरहच्चा निवासी संजय सिंह के दामाद हथियार रखे हुए है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल हरहच्चा पहुंचा. कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भदहर निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र चंदन सिंह को एक देसी कट्टा व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके साला को भी दबोच लिया गया. इसे लेकर एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि इस संबंध में बहेड़ी थाना में कांड दर्ज कर धराये आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में आरोपितों द्वारा बताया गया कि हथियार वे शो-पीस के लिए रखे हुए थे. क्रीमिनल हिस्ट्री नहीं होने की बात आरोपितों ने बतायी. एसडीपीओ ने छानबीन कर आगे कानूनी कार्रवाई की बात कही. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार रजक, रंजन कुमार व रोशन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

