Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब तस्करी माले में लंबे समय से फरार चल रहे कोठीपुल महावीरनगर निवासी सत्यनारायण महतो व अहिलवारा गांव के शिव बच्चन पासवान शामिल हैं. वहीं तीसरा अभियुक्त कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भदहर निवासी अजय उर्फ हरिदेव साहु बताया गया है. यह बिरौल थाना क्षेत्र के साहो गांव से एक नाबालिग लड़की को भगाने मामले में नामजद है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

