Darbhanga News: दरभंगा. जनसेवा ट्रस्ट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चक्का पिररी में किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र बतौर मुख्य अतिथि एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आरती कुमारी अतिथि के रूप में शामिल थे. अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा पाग- चादर से सम्मानित किया गया. बच्चों ने स्वागत गान गाया. जनसेवा के अध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि 200 से अधिक पौधे लगाये गये. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. लोक अदालत के बारे में बताया. कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक केसों को आसानी से निष्पादित किया जा सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी बताया. सचिव ललन झा ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाना है. मौके पर पंकज कुमार ठाकुर, कैलाश ठाकुर, विष्णु देव यादव, रामबली यादव, नरेश ठाकुर, अवधेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

