Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार स्थित जिरात मोहल्ला इन दिनों गंदगी व बदबू की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. मोहल्ले की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी इस कदर जमा है कि लोगों का चलना दूभर हो गया है. जगह-जगह नाले का पानी सड़कों पर बहकर ठहर गया है, इससे पूरे इलाके में असहनीय दुर्गंध फैल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार शिकायत करने के बावजूद अबतक किसी भी स्तर पर इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. गौरतलब है कि यह समस्या वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर के ठीक सामने की है. ऐसे में लोगों में यह नाराजगी है कि जब किसी बड़े नेता के घर के सामने ऐसी स्थिति बनी रहती है, तो आम मोहल्ले की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने अब तक समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम नहीं उठाया है. गंदे पानी के बीच होकर गुजरना स्थानीय लोगों की मजबूरी बन चुकी है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर कामकाजी लोग रोज इस समस्या से जूझते हैं. कई बार लोग घर से निकलने से भी परहेज करते हैं. सड़क पर जलजमाव और बदबू से लोग परेशान हैं. नाली की सफाई समय पर नहीं होने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है और पूरी सड़क जल-जमाव में बदल जाता है. लोगों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

