Darbhanga News: दरभंगा. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को एकता यात्रा निकाली गयी. शहर के कर्पूरी चौक से पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार के युवा एवं खेल विभाग से संवद्ध माई भारत के तत्वावधान में तिरंगा झंडे के साथ निकली यह यात्रा लहेरियासराय टावर होते हुए प्रेक्षागृह परिसर तक गयी. इसमें सांसद गोपालजी ठाकुर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, जिला खेल पदाधिकारी कुमार परिमल, सुजीत मल्लिक, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, ठाकुर भूपेंद्र किशोर, कुमार गौरव, संगीता साह, मीरा देवी, चंदू पाठक, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, गौतम कुमार, गुलशन चौधरी, आशुतोष झा, कुणाल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इस दौरान सांसद ने पटेल के अवदान को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सभी रियासतों का एकीकरण कर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया. आज भी पटेल देश के बहुसंख्यक लोगों के दिलों में बसते हैं. मौके पर लोगों ने राष्ट्र की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

