11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में जल्द होगी परिचारिका एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति

डीएमसीएच में दिनानुदिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना ओपीडी में मरीजों का मेला लगता है.

दरभंगा. डीएमसीएच में दिनानुदिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना ओपीडी में मरीजों का मेला लगता है. वहीं कर्मियों की कमी के कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होती है. अब स्वास्थ्य विभाग की नजर इस ओर गयी है. परिचारिका एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. विभाग ने सात जून को पत्र लिखकर डीएमसी प्राचार्य, डीएमसीएच अधीक्षक व सीएस से स्वीकृति, कार्यरत व रिक्त बल की जानकारी मांगी. विभाग को 12 जून को संबंधित ब्योरा भेज दिया गया है. डीएमसीएच के विभिन्न विभागों में चतुर्थवर्गीय कर्मियों की कमी है. इस कारण अस्पताल प्रशासन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था में समस्या होती है. डीएमसीएच में पुरुष पारिचारिका का 356 पद स्वीकृत है. कार्यरत बल की संख्या 267 है. इस हिसाब से 89 पद खाली है. महिला पारिचारिका का 110 पद स्वीकृत है. कार्यरत बल की संख्या 58 है. 52 पद रिक्त है. पूरे अस्पताल में कुल 466 पद है. इसमें 325 पद पर कर्मी कार्यरत है. 141 पद रिक्त है. डीएमसीएच के चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. सालों भर विभाग के सभी बेड भरे रहते हैं. इसको देखते हुये विभाग को सृजित पदों की संख्या दोगुनी करनी चाहिये. इससे अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा. अस्पताल कर्मियों का कहना है कि 2006 से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गयी थी. इससे पहले साल में औसतन एक लाख मरीज पहुंचते थे. एक माह में करीब आठ से 10 हजार मरीज इलाज के लिये आते थे. अब इसमें 10 गुना की वृद्धि हो गयी है. वर्तमान समय में दो से तीन हजार के बीच मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें