Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बीडीओ प्रभाशंकर मिश्र ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में केवटगामा, सुघराइन तथा उजुआ-सिमरटोका के पंचायत सचिव कुणाल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. जारी पत्र में कहा है कि पंचायत सचिव से बुधवार को तीन बजे मोबाइल पर तीनों पंचायत की योजना पंजी, रोकड़ पंजी तथा बैंक पासबुक की मांग की गयी थी. इस दौरान पंचायत सचिव आवंटित पंचायत में नहीं रहकर बिना सूचना के दरभंगा में थे. यह कार्य के प्रति लापरवाही और मनमानी को दर्शाता है. बीडीओ ने 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा है कि किस परिस्थिति में बिना सूचना के पंचायत कार्यालय से गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

