Darbhanga News: मनीगाछी. बाजितपुर पुलिस ने तरियांती निवासी चमन खान की पत्नी पैक्स अध्यक्ष साजन खानम उर्फ साजो खानम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित विरुद्ध 19 लाख 63 हजार 462 रुपए सरकारी राशि गबन का मामला तत्कालीन बीसीइओ विनोद कुमार ने गत नौ अगस्त को दर्ज कराया गया था. बीसीइओ ने इन्हें शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने के लिए कहा था, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद सीएमआर जमा नहीं किया गया. तब इनके विरुद्ध गबन का एफआइआर दर्ज किया गया था. इनके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

