13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जैविक व प्राकृतिक खेती से किसानों की आय हो सकती दोगुनी: डॉ सिद्धार्थ

Darbhanga News:जैविक व प्राकृतिक खेती से किसानों की आय दोगुनी हो सकती है.

Darbhanga News: बहादुरपुर. जैविक व प्राकृतिक खेती से किसानों की आय दोगुनी हो सकती है. राज्य सरकार व कृषि विभाग इसे लेकर किसानों के बीच प्रशिक्षण देने का काम कर रही है. ये बातें जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक डॉ सिद्धार्थ ने संयुक्त कृषि भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जैविक व प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जैविक व प्राकृतिक खेती किसानों को अपनाने की जरूरत है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय केंद्र व राज्य सरकार गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी, नगर विकास एवं आवास विभाग, कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से किसानों का मार्गदर्शन किया गया. वहीं जाले कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्राकृतिक खेती व जैविक की जरूरत एवं लाभ को बताया गया. प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया. साथ ही प्राकृतिक उत्पाद जैसे जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र तैयार करने की विधि बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया. अनुराधा कुमारी ने कृषि विभाग में चल रहे जैविक व प्राकृतिक खेती से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इससे पूर्व डीएओ डॉ सिद्धार्थ, जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार, भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उपनिदेशक आत्मा के कमलेश कुमार सिंह, आत्मा के लेखापाल सुमन कुमार, प्रखंडों में बीटीएम, विभिन्न प्रखंडों के किसान मौजूद थे. सीएचसी में इसीजी की सुविधा बहाल, मरीजों को सुविधा केवटी. मुख्यालय के समीप एनएच-527 बी के किनारे अवस्थित सीएचसी में मरीज के लिए इसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. मालूम हो कि हृदय रोग से पीड़ित व गंभीर मरीजों को इसीजी जांच के लिए 22 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था. अब सीएचसी में इसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल ने बताया कि संस्थान में इसीजी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. मरीज अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा व चिकित्सक के सलाह पर इसीजी जांच करा सकते हैं. शिकायतकर्ता व मुखिया समर्थक उलझे, नहीं हो सकी जांच बहेड़ी. हावीडीह दक्षिणी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत निर्मित तालाब की जांच करने के लिए मंगलवार को पहुंचे पीटीए व रोजगार सेवक को बिना जांच के ही वापस लौट जाना पड़ा. ग्रामीणों की मानें तो मुखिया के करीबी लोगों ने हंगामा कर जांच अवरुद्ध कर दिया. बता दें कि इस योजना में लूट-खसोट का आरोप लगाते हुए शेर निवासी संजय यादव ने डीएम व उप विकास आयुक्त को आवेदन दिया था. बाद में उन्होंने उप विकास आयुक्त के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण में वाद दायर की थी. इस आलोक में लोकपाल को इस आशय की जांच कराने का निर्देश मिला था. इसी पर पीटीए विनोद कुमार व पीआरएस राजीव कुमार सिंह स्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्थल पर आवेदनक संजय यादव और मुखिया के सहयोगी के बीच गाली-गलौज व हो-हंगामा हो गया. इससे जांच नहीं हो पायी. तीन अग्नि पीड़ितों को विधायक ने सौंपा आपदा मद का चेक फोटो संख्या-21 परिचय-अग्निपीड़िता को चेक सौंपते विधायक, साथ में अन्य. बहेड़ी. समधपुरा पंचायत के अधारपुर गांव में तीन अग्निपीड़ित महिलाओं को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को आपदा राहत मद से 12-12 हजार रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान विधायक ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा पुण्य कर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत पुराने लोग यहां उपस्थित हैं, जो दो दशक पुरानी बात बतायेंगे कि सरकार से राहत राशि पाना कितना मुश्किल था. साधारण काम के लिए लोगों को महीनों सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. वहीं आज कोई घटना-दुर्घटना या आपदा की स्थिति में सरकारी पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित है. उन्हें मदद के लिए तत्पर होना पड़ता है. विधायक ने इस दौरान अधारपुर गांव की मीना कुमारी, चनर देवी व सुरती देवी को चेक सौंपा. मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा नेता लालबहादुर सिंह, संतोष साह, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, मनीष कुमार, अंकित झा, विदेश्वर मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel