Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. बड़गांव पैक्स चुनाव में नामांकन पत्र की संवीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राम सागर महतो का नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकानी ने रद्द कर दिया. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार रंजन कुमार सिंह व राम सागर महतो ने नमांकन पत्र दाखिल किया था. संवीक्षा में रामसागर महतो के नामांकन में त्रुटि पाए जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. अब चुनाव में अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार रंजन कुमार सिंह व सदस्य पद के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि नौ दिसंबर निर्धारित है. ऐसे में अध्यक्ष पद पर रंजन कुमार सिंह सहित सभी नौ सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

