Darbhanga News: बहादुरपुर. फसल सहायता योजना के तहत सदर प्रखंड के वासुदेवपुर गांव में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद देव व प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ सिद्धार्थ के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गयी. किसान अरुण कुमार यादव व मदन मोहन यादव के खेत में कटनी की गयी. इस दौरान संभावित विधि के अनुसार सौ मीटर गुणे पांच मीटर में आच्छादित गेहूं की कटनी तथा दौनी कराया गया. इसमें 15.480 किलोग्राम उपज प्राप्त हुआ. उपज दर के आधार पर प्रति हेक्टेयर 30.96 क्विंटल आकलन किया गया. मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, बीएओ मनोज कुमार मिश्र, प्रशिक्षु बीएओ सरिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार कृष्ण कुमार मंडल, विजय कुमार पासवान, आदित्य नाथ मिश्र, सुनील यादव, एटीएम आनंद कुमार, श्रवण कुमार झा सहित किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

