Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने कहा है कि माइग्रेशन एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट 19 सितंबर तक ही ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. 20 सितंबर से सभी सत्रों का दोनों प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट केवल एक बार ही निर्गत किया जाता है. यदि किसी छात्र ने पूर्व में यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, तो ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन नहीं करें. ऐसी स्थिति में आवेदन करने पर शुल्क वापस नहीं किया जायेगा एवं सर्टिफिकेट भी निर्गत नहीं हाेगा. आवश्यक कागजात में यदि किसी प्रकार की त्रूटि है, तो उसे विश्वविद्यालय की अनुमति के बाद ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं ही आवेदक सुधार सकते हैं. सुधार के लिये साक्ष्य के साथ इ-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

