Darbhanga News: दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सोमवार को प्रदेश के एनडीए सांसदों ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. इसमें स्थानीय सांसद तथा लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर एवं माला से सम्मानित करते हुए मिथिला पेंटिंग भेंट की. यह जानकारी देते हुए सांसद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण, विकास के प्रति संकल्प और विश्व मंच पर देश की गरिमा को शिखर पर पहुंचाने की क्षमता देशवासियों के लिए प्रेरणादायक तथा अनुकरणीय है. मिथिला सहित बिहार व पूरा देश उनके नेतृत्व में प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. पीएम के नेतृत्व का ही परिणाम रहा कि दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए को पहली बार जीत मिली. प्रदेश में गठबंधन को प्रचंड जनादेश मिला. ठाकुर ने कहा कि मिथिला में हुए विकास एवं यहां की सांस्कृतिक विरासत का महिमा मंडन गौरव का विषय है. पाग पर डाक टिकट जारी किया जाना, ऐतिहासिक पांडुलिपियों के संरक्षण एवं विस्तार के लिए पांच सौ करोड़ की घोषणा को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिथिला की प्राचीन विरासत को विश्व मंच उपलब्ध करा केंद्र की एनडीए सरकार ने यहां की ज्ञान परंपरा को जीवंत किया है. इस दौरान प्रदेश के अन्य एनडीए सांसद के अलावा वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

