Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली मोड़ के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी अमरजीत कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अमरजीत किसी काम से दिल्ली मोड़ के निकट खड़ा था. इसी दाैरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल अमरजीत की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

