Darbhanga News: जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जोगियारा स्टेशन से पश्चिम खेसर रेल समपार के निकट ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के खेसर ननिहाल आए महेंद्र राम के नाती व मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के डखराम निवासी 18 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन कई महीने से मानसिक व शारीरिक बीमारी से जूझ रहा था. शनिवार की सुबह वह रेलवे लाइन किनारे शौच के लिए गया था. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

