Darbhanga : दरभंगा. नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार की दोपहर 2.30 बजे से होगी. अध्यक्षता मेयर अंजुम आरा करेंगी. इसमें पिछली बैठकों की कार्यवाही की संपुष्टि के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा बैठक में जलापूर्ति, नाला उड़ाही, अतिक्रमण, बाजार प्रशाखा, वार्ड में योजना क्रियान्वयन में पार्षदों को शामिल करने, बंदरों के उत्पात, प्रकाश आदि के मुद्दे उठने की संभावना है. बेहतर कार्य के लिए निगम के 38 सफाई कर्मियों को किया गया इधर से उधर Darbhanga : नगर निगम के 38 सफाई कर्मियों का दूसरे वार्डों में स्थानांतरण कर दिया गया है. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने इस बावत आदेश जारी किया है. प्रशासनिक दृष्टि व पार्षदों के अनुरोध पर इन कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. डोर-टू-डोर दैनिक कर्मी, संविदा, स्थायी, कर्मचारियों के नाम इसमें शामिल हैं. इसमें राहुल मल्लिक को वार्ड तीन से 35, शेखर राम को तीन से 20, गोविंद राम को तीन से पांच, संजय मल्लिक को पांच से 14, चंचल राम को पांच से आठ, राजीव राम को पांच से 16, पूनम राम को छह से पांच, वीरू राम को आठ से 14, सूरज राम को आठ से पांच, गोविंद राम को 14 से 16, अरविंद राम को 14 से हटाकर 18 में तैनात कर दिया है. इसी तरह मनोज राम को वार्ड 16 से तीन, राजन राम को 16 से 25, विक्रम राम को 17 से छह, कुणाल राम को 18 से 17, संतोष राम को 20 से 29, अमरजीत को 26 से तीन, अंजू देवी 28 से तीन, वंशीलाल व लालबादशाह 28 से 30, अजय राम को 28 से 30, नकुल राम को 29 से तीन, राजकुमार राम को 29 से 43, रिमझिम देवी को 29 से 34, सुनील राम को 30 से 33 में ड्यूटी करने का आदेश दिया है. कार्यालय रात्रि प्रहरी के लिए संजीव राम को वार्ड 30 से तबादला कर दिया है. वहीं अर्जुन मल्लिक को वार्ड 30 से 45, सरस्वती देवी को 32 से 28, राजेश राम को 33 से 39, विजय राम को 34 से 29, जितेंद्र राम को 34 से 28, आशा देवी को 34 से 32, अरविंद राम को 35 से 28, रहमत अली को 39 से 26, किशन राम को 43 से 34, धर्मेंद्र राम को 43 से 28, जोगिंदर राम को 45 से 43 में स्थानांतरण कर दिया है. इसके अलावा रत्नेश राम को वार्ड 35 से 27 व अजित कुमार राम को वार्ड 27 से 35 में प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है