Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से तिरहुत एवं कोशी क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों के लिए दरभंगा में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना बेहद आवश्यक है. पटना जाना इस क्षेत्र के लोगों के लिए समय व धन के नजरिए से नुकसानदेह है. दरभंगा में बेंच स्थापित होने से इनलोगों को निकट में न्याय व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा. मौके पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री का मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मान भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

