Darbhanga News: बहेड़ी. छह माह पूर्व इनाई निवासी शैल देवी के घर में हुई अगलगी में गाय के झुलसने से हुई क्षति का मुआवजा आपदा राहत मद से विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी सोमवार को दिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को कृत संकल्पित है. विधायक ने कहा कि वर्तमान पंचवर्षीय बिहार में उद्योग और रोजगार का होगा. इसकी बदौलत बिहार अग्रणी राज्य की भूमिका में खड़ी होगी. इस दौरान उन्होंने शैल देवी को 37 हजार पांच सौ का चेक सौंपा. पीड़िता से इस राशि का सदुपयोग करने का अनुरोध किया. मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया लालबाबू मंडल, शैलेंद्र चौधरी, राजस्व कर्मचारी जीतेश कुमार, विजय सिंह, मनीष कुमार, संतोष साह, मनोज सिंह, विपिन भगत, रामेश्वर प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

