दरभंगा. अखिल भारतीय अंतर विवि युवा महोत्सव में 29 में से 15 विधाओं के लिए चयनित लनामिवि की टोली ने 11 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त की. एक साथ इतनी विधाओं में पहली बार पुरस्कृत होने वाला लनामिवि, प्रदेश का इकलौता विवि है. यह जानकारी प्रेसवार्ता में विवि के मीडिया सेल के अध्यक्ष सह डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह ने दी. इस दौरान कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा तथा डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या मौजूद रहे. प्रो. हरेकृष्ण सिंह ने बताया कि नाट्य विधा में लनामिवि की टोली को राष्ट्रीय स्तर पर ओवरआल उप विजेता का खिताब मिला है. विवि की टोली ने राष्ट्रीय स्तर पर सुगम संगीत विधा में दूसरा स्थान, शास्त्रीय गायन मे तीसरा, नृत्य विधा के शास्त्रीय नृत्य में तीसरा, नाट्य विधा के एकांकी नाटक में तृतीय, प्रहसन में द्वितीय तथा मूक नाटक में प्रथम, साहित्यक विधा के वक्तृता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं ललित कला विधा के स्पॉट फोटोग्राफी में प्रथम स्थान, मेहंदी विधा में तृतीय, मूर्तिकला में तृतीय एवं सांस्कृतिक शोभा यात्रा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली एवं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना पंजाब में 28 मार्च से एक अप्रैल तक था. लनामिवि की टोली में 32 प्रतिभागी, 08 संगत कलाकार तथा 2 टोली प्रबंधक शामिल थे. प्रो. सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने इस कामयाबी पर खुशी जतायी है. कहा कि कुलपति चाहते हैं कि लनामिवि के खिलाड़ी किसी भी प्रतियोगिता की अधिक से अधिक विधा में प्रतिभागी बनें तथा जितने विधाओं में भाग लें, उसमें अव्वल स्थान हासिल कर लनामिवि का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. कुलपति ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय स्तर पर आगे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की शतप्रतिशत विधा में भागीदारी एवं सफलता सुनिश्चित कराने के लिए चयनित प्रतिभागियों को आवश्यकता अनुसार 7-15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. खेल पदाधिकारी प्रो.अजय नाथ झा ने बताया कि इससे पूर्व बेरहमपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 37वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में विवि की टीम उप-विजेता बनी. इसी प्रतियोगिता में डांस विधा का उपविजेता, संगीत विधा का द्वितीय उप विजेता और नाट्य कला विधा में ओवरआल विजेता रही है. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया. उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने प्रतिभागी सहित विवि अधिकारियों की ओर से प्राप्त सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर उपकुलसचिव डॉ कामेश्वर पासवान, राम श्रृंगार राम, मनीष राज, सुमित कुमार झा, राजा राम झा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अखिल भारतीय अंतर विवि युवा महोत्सव में मिथिला विवि ने लहराया मेधा का परचम
अखिल भारतीय अंतर विवि युवा महोत्सव में 29 में से 15 विधाओं के लिए चयनित लनामिवि की टोली ने 11 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement