Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र में झपटमार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. सोमवार की दोपहर सरेराह बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति से 49 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इसे लेकर पीड़ित थाना पहुंचे. आपबीती सुनाई. जानकारी के अनुसार बलाठ निवासी 55 वर्षीय दुलार चौपाल ने एसबीआइ शाखा सुपौल बाजार से दोपहर करीब दो बजे 49 हजार रुपये की निकासी की. रुपये लेकर साइकिल से गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में डुमरी गांव के निकट दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. एक बाइक आगे तथा दूसरी पीछे खड़ी कर दी. वे कुछ समझ पाते, एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके हाथ से झोला झपटकर फरार हो गया. शोर होने पर स्थानीय लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाश बेनीपुर की ओर भाग निकले. सूत्र बताते हैं कि पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गयी है. पीड़ित दुलार चौपाल रोते हुए बताया कि उनके दामाद ने हैदराबाद से कर्ज चुकाने के लिए उनके खाते में पैसा भेजा था. बदमाश पैसा छीनकर भाग गया. अब हम बेटी-दामाद को क्या जवाब देंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ित से कहा कि आपका कुछ पैसा पीछे गिर गया है. जब वे पैसे को देखने लगे कि इसी बीच झोला झपट फरार हो गया. इसकी जांच की जा रही है. वहीं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जायेगी. संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

