Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरबेल-भरवाड़ा पथ में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर चौक के निकट गुरुवार की शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी निवासी मो. गुलाब के 32 वर्षीय पुत्र मो. जूही के रूप में हुई है. मृतक के चचेरे भाई मो. अली ने बताया के गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मैयत में शामिल होने के बाद वह बाइक से वापस सिंहवाड़ा पिता के टेलर की दुकान पर जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे सिंहवाड़ा सीएससी पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर जुही की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक दो महीने की छुट्टी पर सउदी अरब से आया था. गांव के ही एक व्यक्ति की मौत मुंबई में हो गयी थी. उसीके जनाजे में शामिल हुआ था. जनाजे की मिट्टी के बाद वह घर आया. घर से खाना खाने के बाद अपने पिता के सिंहवाड़ा पेट्रोल पंप के निकट टेलर की दुकान पर जा रहा था, इसी क्रम में भरवाड़ा के तरफ से आ रहा डंफर ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मां रौशन खातून व पत्नी खुशबू खातून के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. वहीं मृतक के नौ वर्षीय बेटा इस्माइल व सात वर्षीय अमानत को क्या पता कि एक झटके में पिता का साया सिर से उठ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

