Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ गांव में मंगलवार की दोपहर 55 वर्षीय सुरेश कुमार यादव ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. बताया जाता है कि पारिवारिक तनाव से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार यादव अपनी आठ वर्षीया छोटी पुत्री श्वेता कुमारी के साथ रहते थे. पहली पत्नी का निधन तीन वर्ष पूर्व हो चुका था. पहली पत्नी से उनके एक पुत्र सुजीत कुमार यादव (25) और दो पुत्रियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. परिवारिक जिम्मेदारियों व छोटे बच्चे की देखभाल में बढ़ती परेशानी को देखते हुए सुरेश यादव ने लगभग एक वर्ष पहले बगरस गांव (थाना घनश्यामपुर) निवासी रामप्रकाश यादव की पुत्री रुक्मिणी देवी से दूसरी शादी की थी. कहा जाता है कि शादी के बाद परिवार में लगातार कलह का वातावरण बना रहता था. चर्चा है कि रुक्मिणी देवी संपत्ति का आधा हिस्सा अपने नाम करने की मांग कर रही थी और इसी को लेकर उन्होंने संबंधित बहेड़ा थाना में आवेदन भी दिया था. मृतक के पुत्र सुजीत कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता अक्सर कहते थे कि संतान होने के बाद पत्नी को संपत्ति का हिस्सा दे देंगे, लेकिन पत्नी इसके लिए सहमत नहीं थी. इसी तनाव से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद गांव के चकला गाछी स्थित आम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगा लिया. घटना की जानकारी तब प्रकाश में आई जब पत्ता चुनने गई कुछ महिलाओं ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखी और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर संबंधित बहेड़ा थाना के थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम होकर शव के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

