Darbhanga News: जाले. प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी सभागार में सोमवार को प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार के संचालन में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें कई मुद्दों पर गरमा-गरम बहस हुई. 11 बजे से आहूत बैठक सदस्यों के नहीं पहुंचने की वजह से दिन के दो बजे से प्रारंभ हुई. पंसस रिजवान मुन्ना समेत कई सदस्यों ने बैठक की सूचना समय पर नहीं दिये जाने का मामला उठाया. इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि उन्हें किसी ने भी बैठक की सूचना नहीं दी जाती है. अचानक वे प्रखंड कार्यालय आए तब उन्हें बैठक होने की जानकारी मिली. कार्यपालक पदाधिकारी ने कर्मियों की गलती की बात स्वीकारते हुए अगली बैठक से इसमें सुधार करने की बात कही. गत बैठक की समीक्षा के साथ प्रारंभ बैठक में पंसस संजय मिश्र व ललन पासवान ने बीते बैठक में लिए गए प्रस्ताव की कॉपी सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराने पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. पंसस अरुण कुमार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को रद्दी समझकर उसे क्रियान्वित नहीं किए जाने के मुद्दे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पंचायत समिति सदस्यों के सम्मान से जुड़ा गंभीर मामला है. ललन पासवान ने बीते बैठक में एसडीपीओ के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर निंदा प्रस्ताव के संदर्भ में प्रश्न के उत्तर में कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रस्ताव संबंधित इ-मेल डीएम एवं डीडीसी को भेजने की बात कही. पंसस संजय मिश्र एवं मुखिया रामयाद महतो ने बीते बैठक में पारित प्रस्ताव के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि पंद्रहवीं वित्त आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग से भेजी गई राशि का उपयोग नहीं हो रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 50 लाख रुपए इस मद में है. इस योजना के तहत पार्क, उद्यान, श्मशान, कब्रिस्तान के रखरखाव व सौंदर्यीकरण छोटे पौधे के लिए खर्च करना है. यह कार्य भी जल्द आवंटित होगा. विवेकानंद झा ने मनरेगा से सभी पंचायतों में युक्तिधारा योजना शुरू करने का प्रश्न उठाया. इस पर मनरेगा के जेइ ने कहा की यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ एक पंचायत जोगियारा में चलायी जा रही है. अगले वित्त वर्ष से सभी पंचायतों में मुखिया के निर्देशन में इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. बैठक में पीएचइडी, बिजली, कृषि आदि के प्रतिनिधि को छोड़कर अधिकांश विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रमुख राजिक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

