Darbhanga News: दरभंगा. बिहार बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरु हो रही है. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 22 नवंबर तक दो पाली में होगी. पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा की परीक्षा, दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृति आदि विषय की परीक्षा होगी. बिहार बोर्ड की इंटर सेंटअप परीक्षा 26 नवंबर तक दो पालियों में होगी. पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय में भौतिकी, कला संकाय में फिलासफी एवं वाणिज्य संख्या में एंटरप्रेन्योरशिप विषय व दूसरी पाली में विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र, कला संकाय में पॉलिटिकल साइंस एवं वाणिज्य संकाय में एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा में 75 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

