Darbhanga News: सदर. प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को माले व खेग्रामस के बैनर तले सरकार के बुल्डोजर एक्शन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बुल्डोजर नहीं पर्चा दो, रोजी-रोटी की सुरक्षा दो, बुल्डोजर राज के खिलाफ जनप्रतिरोध तेज करो का नारा लगा रहे थे. मौके पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष डोमू राम की अध्यक्षता में सभा हुई. संचालन राजदीप राम ने किया. इसमें माले एरिया कमेटी सचिव अशोक पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार दलितों, गरीबों, और भूमिहीनों के अधिकारों पर बुल्डोजर चला रही है. प्रशासनिक अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का फरमान किया है. इसके खिलाफ गांव-गांव संगठित जनप्रतिरोध ही एकमात्र रास्ता है. वहीं जिला कमेटी सदस्य शहवाजपुर के पंसस पप्पू कुमार पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना में जियो टैगिंग, इ-केवाइसी और कार्यादेश के नाम पर मनमानी और वसूली हो रही है. एक सप्ताह में विकास योजनाओं का कार्यादेश व एमबी जारी नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद खां, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, सकीना खातून, विनोद पासवान, हमाद हाशमी, विवेक कुमार राम, ब्रह्मदेव यादव, देवेंद्र पासवान, रूबी खातून आदि मौजूद थे. इस दौरान सदर सीओ रणधीर कुमार पहुंचे. मांगों को विभाग के पास भेजने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

