Darbhanga News: कमतौल. समाज कल्याण विभाग के सचिव सह बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को प्लस टू राम शृंगारी कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शम्श तबरेज ने किया. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी मुस्तफा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका जीबू राम, अमरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, प्रभाकर कुमार, दीपक कुमार झा, रुपेश कुमार, संदीप कुमार, आदित्य कुमार, मो. शोएब, लक्ष्मण कुमार, रानी कुमारी, बुलबुल कुमारी सहित छात्राएं उपस्थित थी. मौके पर विद्यालय के एचएम तबरेज ने बेटियों की शिक्षा के महत्व और लैंगिक समानता पर जानकारी दी. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्राओं के बीच माहवारी सुरक्षा प्रबंधन किट का वितरण किया गया. साथ ही उन छात्रों को किशोरियों में होने वाले माहवारी के विषय में जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

