10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नयी सरकार में प्रमंडल से मंत्री पद की कम रही भागीदारी

Darbhanga News:गुरुवार की सुबह जब पूरब में क्षितिज पर सूर्योदय हुआ, तो वह कई सवालों को साथ लेकर निकला.

Darbhanga News: नवेंदु, दरभंगा. गुरुवार की सुबह जब पूरब में क्षितिज पर सूर्योदय हुआ, तो वह कई सवालों को साथ लेकर निकला. ऐतिहासिक जनादेश के बाद प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह में प्रमंडल की भागीदारी को लेकर आकांक्षा के साथ लोगों के जेहन में कई प्रश्न हिलोरें ले रहे थे. 2020 विधानसभा चुनाव से बेहतर परिणाम देने के कारण, लोग सरकार में अधिक भागीदारी को लेकर उत्साहित थे. किसे अवसर मिलेगा, किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसे लेकर आम से लेकर खास तक उधेड़बुन में थे. शपथ ग्रहण समारोह तो पटना के गांधी मैदान में हो रहा था, लेकिन उसकी गूंज यहां सुनी जा रही थी. सरकार का गठन हो गया. दसवीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. दरभंगा व मधुबनी को जहां एक-एक मंत्री पद दिया गया, वहीं समस्तीपुर से सरकार में दो सदस्यों की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी प्रदान की गयी. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा से जदयू के बहादुरपुर विधायक मदन सहनी को फिर मंत्री बनाया गया. मधुबनी से खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल में जगह मिली. समस्तीपुर के सरायरंजन से पुन: विधानसभा पहुंचे जदयू नेता विजय चौधरी को जगह दी गयी.

22 सीट पर 08 तो 26 पर मिले 03 मंत्री

उल्लेखनीय है कि प्रमंडल के तीनों जिले दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में 10-10 विधानसभा सीट है. साल 2020 के विस चुनाव में एनडीए को इन 30 सीटों में से 22 में जीत मिली थी. दरभंगा से नौ, मधुबनी से आठ तथा समस्तीपुर से पांच सीटें राजग के खाते में गयी थी. उस सरकार में दरभंगा से चार मंत्री थे, जिसमें तीन भाजपा के थे. इसमें शहरी विस के विधायक संजय सरावगी, जाले के जीवेश कुमार तथा एमएलसी हरि सहनी के अलावा जदयू के मदन सहनी मंत्री बनाये गये थे. मधुबनी से राजग सरकार में दो मंत्री बनाये गये, जिसमें भाजपा से नीतीश मिश्र व जदयू से शीला मंडल शामिल थे. समस्तीपुर से भी दो मंत्री थे, जिसमें जदयू से विजय चौधरी व महेश्वर हजारी मंत्री थे.

और अधिक मंत्री पद की उम्मीद में थे लोग

इस विधानसभा चुनाव में दरभंगा में मतदाताओं ने महागठबंधन का सुपड़ा साफ करते हुए सभी 10 सीटें एनडीए की झोली डाल दी. मधुबनी में विस्फी को छोड़ सभी नौ सीटें राजग के खाते में गयी. समस्तीपुर में भी वोटरों का भरोसा बढ़ा. 10 में से सात सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया. लिहाजा प्रमंडल के लोग सरकार में अधिक भागीदारी की उम्मीद में थे. लेकिन, फिलहाल तीनों जिलों को एक-एक मंत्री पद दिया गया है. वैसे कहा जा रहा है कि कुछ महीनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. लोगों की नजर अब उस विस्तार पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel