Darbhanga News: दरभंगा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम दो मुकाबलों में एलएनएमयू टीम मणिपुर विश्वविद्यालय, मणिपुर को 3-1 तथा संबलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा को 3-0 से हरा कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की. टीम को टोली प्रबंधक डॉ नंदकिशोर पंडित, मुख्य प्रशिक्षक दंगल कुमार सिंह, प्रशिक्षक शुभम कुमार तथा सहायक प्रशिक्षक संतोष कुमार ने उम्मीद जतायी कि टीम आगे भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी. जीत पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

