Darbhanga News: दरभंगा. साहित्य समाज के साथ हम सभी को जोड़ने का सशक्त माध्यम है. इसकी सभी विधाएं सामाजिक यथार्थ से परिचित कराती है और हमारा मार्गदर्शन भी करती है. यह बात सीएम कालेज में मैथिली विभाग की ओर से शनिवार को स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित ””””क्षमता-विस्तार”””” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ रागिनी रंजन ने कही. कहा कि क्षमता विकास कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के कौशल वृद्धि का बेहतर माध्यम है. यह लेखन और वक्तृता क्षमता के विस्तार के साथ ही व्यक्तित्व के विकास का भी माध्यम साबित हो सकता है.
आयोजन का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक व बौद्धिक विकास- डॉ अमलेंदु
डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक ने कहा कि आयोजन का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक व बौद्धिक विकास है. इसे हम प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों ही रूप से विभिन्न गुणों के विकास का साधन भी बना सकते हैं. हम आलेख लिखकर अपने लेखन कौशल को विस्तार देने में सक्षम होंगे, तो भाषा-शैली को सुव्यवस्थित कर प्रभावशाली वक्तव्य देने की कला भी विकसित कर सकेंगे. अनुशासन, समयबद्धता, नियमाबद्धता एवं प्राप्त कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के गुणों का निवेश भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने भीतर कर सकने में सक्षम होंगे. नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने वालों को होने वाले लाभ से भी उन्होेंने अवगत कराया.
आलेखों में मौलिकता लायें छात्र- डॉ सुरेंद्र
छात्र नंदकुमार राय के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में पठित आलेखों की समीक्षा करते हुए डॉ सुरेंद्र भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को उनके गुण-दोषों से अवगत कराया. सभी को अपने आलेखों में मौलिकता लाने को कहा. स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने ””””मैथिली उपन्यासक विकास यात्रा”””” विषय पर प्रस्तुत अपने आलेख पर केंद्रित विमर्श रखे. स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने ””””मैथिली कथा-उपन्यासकार ललितक व्यक्तित्व एवं कृतित्व”””” विषय पर केंद्रित आलेख का वाचन किया. रिंकू कुमारी, अंशिका कुमारी, सोनू कुमार झा, स्वाति कुमारी, चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, रुणा कुमारी, हरि कुमार व दिलीप कुमार, विष्णु देव, गुलाब यादव, अनीश मंडल, राधा कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने विचार रखे.नन्द कुमार व राधा आये अव्वल
””मैथिली उपन्यासक विकास यात्रा””विषयक आलेख एवं वक्तृता के आधार पर स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के नंदकुमार राय प्रथम, चतुर्थ सेमेस्टर की प्राप्ति कुमारी द्वितीय एवं द्वितीय सेमेस्टर की राधा रानी तृतीय घोषित की गईं. स्नातक के छात्र-छात्राओं ने ””मैथिली कथा-उपन्यासकार ललितक व्यक्तित्व ओ कृतित्व”” विषय पर आलेख व विमर्श प्रस्तुत किया. इसमें बीए द्वितीय सेमेस्टर की राधा कुमारी प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के देवनारायण यादव द्वितीय एवं सरिता कुमारी को तृतीय घोषित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

