12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: करीब ढाई माह से एलसीएस कॉलेज के शिक्षाकर्मी आंदोलित, विश्वविद्यालय पर असर नहीं

Darbhanga News:मांग को लेकर एलसीएस कॉलेज के शिक्षाकर्मियों की ओर से लनामिवि मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा.

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय से नामित विवि प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि बदलने की मांग को लेकर एलसीएस कॉलेज के शिक्षाकर्मियों की ओर से लनामिवि मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा. बता दें कि धरना 19 सितंबर से जारी है. धरनार्थियों में शामिल डॉ रामनंदन राय, डॉ ईश्वर चंद्र यादव, मदन कुमार यादव, राकेश रोशन, राम बाबू राय, महामाया प्रसाद यादव, डॉ मिथिलेश कुमार यादव, लम्बोदर यादव, डॉ कमलेश कुमार यादव, डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ बाबू साहेब, ईश्वर चन्द्र यादव, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद यादव, देव नारायण यादव, रामाशीष यादव, दिनेश कुमार, डॉ महेंद्र नारायण सिंह, डॉ शिव नारायण प्रसाद, डॉ राम निरंजन यादव, अशोक कुमार राय, रविचन्द्र यादव, राजगीर यादव, ब्रज किशोर यादव, अशोक कुमार, उपेंद्र नारायण शर्मा, विजय कुमार यादव, गणेश यादव, मुन्नीलाल मंडल आदि ने कहा कि लगभग ढाई महीने से आंदोलन पर हैं, पर विवि मांग पूरी नहीं कर रहा है. कहा कि विवि ने नामित सदस्यों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि इन शिक्षाकर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर शासी निकाय के सदस्यों और शिक्षाकर्मियों के बीच उत्पन्न विवाद को शीघ्रताशीघ्र समाप्त करें. विश्वविद्यालय मुख्यालय पर लगातार धरना से विश्वविद्यालय की गरिमा एवं छवि धूमिल हो रही है. जारी पत्र एलसीएस कॉलेज के शासी निकाय के विवि प्रतिनिधि सह पीजी रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, जन प्रतिनिधि सह विप सदस्य सुनील चौधरी एवं सरकारी प्रतिनिधि सह सदर एसडीओ को भेजा गया है. इसकी प्रति प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कुलानुशासक, प्रधानाचार्य एलसीएस कॉलेज आदि को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel