Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की रात अनुमंडल मुख्यालय के भारत चौक स्थित श्रीज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं सझुआर निवासी मनोज दास के घर से चोरों ने 35 हजार नकद समेत अन्य सामान चुरा लिये. इस मामले में श्रीज्वेलर्स के संचालक अम्बरीस गुप्ता ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. बताया है कि मंगलवार की रात भी लगभग नौ बजे दुकान बंद कर आवास पर चले गये. बुधवार की अहले सुबह पांच बजे बगल के दुकानदार द्वारा दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही दुकान पर पहुंचा तो छह ताला समेत शटर टूटा हुआ था. चोरों ने दुकान में रखे लॉकर को भी तोड़कर लगभग पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. दूसरी ओर सझुआर के मनोज दास ने बताया कि उनके यहां से चोरों ने 35 हजार नकद, दो चांदी की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली व दो सिलाई मशीन चोरी कर ली. बगल के गाछी में खाली बख्शा छोड़ दिया. इधर सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस ने दोनों घटनास्थल का मुआयना किया. मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया. इधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखने लगा है. लोग पुलिस पर मामले के उद्भेदन में शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेनीपुर स्थित ज्वेलर्स में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सझुआर निवासी मनोज दास द्वारा अभीतक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है. मामले का उद्भेन शीघ्र कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

