Darbhanga News: सदर. धोइघाट स्थित श्रीगंगा ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में सोमवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन, नकदी समेत लाखों के सामान उड़ा ले गये. जानकारी के अनुसार दुकान मालिक अजय कुमार प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए. रात में चोरों ने दुकान के पीछे की ओर बने रास्ते से चोर सीढ़ी के सहारे बरामदे में चढ़ गये. दुकान का शटर उखाड़ भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से लगभग 50 ग्राम सोना, चार किलो 50 ग्राम चांदी के जेवरात, 30 किलो फूल के बर्तन तथा 25 हजार नकद की चोरी कर ली. पीड़ित दुकान मालिक का कहना है कि चोरी को अंजाम देने में शायद एक से अधिक व्यक्ति शामिल थे. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे तो मकान मालिक ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. दुकान का टूटा शटर देखकर अंदर घुसा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला. तुरंत घटना की सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. मुआयना किया. पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का दावा है कि सुराग मिलने में देर नहीं लगेगी. मामले में दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ सामानों की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. तकनीकी व वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी गयी है. दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

