10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए समाज का आगे आना जरूरी: वासुकीनाथ

Darbhanga News:बहेड़ा थाना में चोरी व आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर रविवार को बहेड़ा थाना परिसर में एसडीपीओ वासुकीनाथ झा ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना में चोरी व आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर रविवार को बहेड़ा थाना परिसर में एसडीपीओ वासुकीनाथ झा ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इसमें एसडीपीओ झा ने कहा कि कोई भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले समाज के लोगों को आगे आना होगा. जबतक समाज के लोग व जनप्रतिनिधियों की तत्परता नहीं रहेगी, तबतक आपराधिक घटनाओं को रोकना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्या वर्तमान में क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना, विभिन्न तरह के अपराध के साथ गांवों में हो रही शराब की ब्रिक्री है. उन्होंने इसके रोकथाम को लेकर प्रखंड व नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को मंतव्य देने की बात कही. इसपर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि फिलहाल स्थानों से अप्रत्याशित तरीके से गांजा व शराब की होम डिलेवरी हो रही है और उसी जगह से अपराध की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. क्षेत्र में सबसे पहले एक्साइज विभाग के पदाधिकारियों के संरक्षण में गांजा व शराब बेचने का धंधा फल-फूल रहा है. वे लोग ठिकाने पर आते हैं और नजराना लेकर चले जाते हैं. किसी नशेड़ी या शराब धंधेबाज को पकड़कर कुछ दूरी पर ले जाकर नजराना लेकर छोड़ देते हैं. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस की गश्ती बढ़ाने से अपराध पर नियंत्रण हो सकता है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन को भी ईमानदारी की भूमिका निभानी होगी. रात में पुलिस की तैनाती पर बल दिया. कहा कि 112 पुलिस पदाधिकारी क्षेत्रों में कम दिखते हैं, उससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, नप के मुख्य पार्षद अकबाल, दारोगा दीपक कुमार के अलावा शंकर भगवान पूर्वे, प्रेम झा, राधा रमण झा, श्याम सुंदर साह, शत्रुघ्न कुमार, लालबाबू झा, ब्रजकिशोर यादव, कुद्दुस, देवकीनंदन ठाकुर, लालबाबू राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel