Darbhanga News: बहादुरपुर. सिटी एसपी अशोक कुमार ने शनिवार को फेकला थाना के अनुसंधानकों के साथ लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कांडों में त्वरित गति से निष्पादन के लिए न्यायालय से वारंट, कुर्की प्राप्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश अनुसंधानकों को दिया. साथ ही गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने, कांड दैनिकी अद्यतन रखने व माह में निष्पादित होने वाले कांडों को भी चिन्हित कर निष्पादित करने, सभी पंजियों को अद्यतन रखने, सघन गश्ती करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

