दरभंगा. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी के बाद जल्द ही इंडोर सेवा शुरू की जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार को डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा व अधीक्षक डॉ अलका झा ने अस्पताल के वरीय चिकित्सकों के साथ बैठक की. इंडोर सेवा शुरू करने से पूर्व तैयारी को लेकर विमर्श किया. मौके पर प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों को इंडोर सेवा शुरू करने के मद्देनजर टेक्नीशियन व जरूरी चिकित्सकीय उपकरण की जानकारी मांगी, ताकि मरीजों को भर्ती कर उपचार की प्रक्रिया शुरू की जा सके. डॉ मिश्रा ने कहा कि जरूरी लिस्ट बहुत बड़ी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय. लिस्ट मोबाइल पर भेजने को कहा, ताकि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जा सके. बैठक करीब दो घंटे तक चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है