Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- मुंबई के बीच इंडिगो एवं अकासा की विमान सेवा सोमवार को रद्द रही. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विमान सेवा ठप रहने पर कई यात्रियों ने बताया कि लगातार रद्द हो रही उड़ानों के कारण उनका यात्रा कार्यक्रम पूरी तरह प्रभावित हो गया है. कुछ पैसेंजरों को मजबूरी में सड़क मार्ग होते हुए पटना से सीट बुक करनी पड़ी. अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी कारणों से इंडिगो की उड़ानें रद्द की गई, जबकि अकासा एयर ने परिचालन संबंधी समस्या का हवाला दिया है.
एक दर्जन विमानों का हुआ आना- जाना
सोमवार को एयरपोर्ट से कुल एक दर्जन विमानों का आगमन और प्रस्थान दर्ज किया गया. सबसे अधिक दिल्ली रूट पर उड़ानों का परिचालन हुआ. दिल्ली के लिए आधा दर्जन विमानों का संचालन किया गया. इसके अलावा कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई रूट पर एक- एक विमान का परिचालन हुआ. सोमवार को एक दर्जन विमानों में 1804 लोगों ने यात्रा की.विमानों के रद्द होने का सिलसिला जारी
दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय हवाई सेवा के विस्तार और समय पर उड़ानों की उपलब्धता को लेकर लोग लगातार मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विमानन कंपनियों को इस रूट की बढ़ती मांग को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. अधिकारियों के अनुसार उड़ान सेवा को सुचारू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही सभी रूटों पर परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

