Darbhanga news: दरभंगा. लगातार दूसरे दिन मंगलवार को धूप खिली. हालांकि धूप की गरमी पर बर्फीली पछुआ पूरे दिन भारी नजर आयी. भरी दोपहरी में धूप में बैठे लोगों को ठिठुरन का एहसास होता रहा. पिछले दिनों की तुलना में कनकनी में वृद्धि महसूस की गयी. हालांकि इसके बाद भी सुबह से ही मौसम साफ रहने और समय से धूप निकल जाने से लोगों ने राहत महसूस की. मौसम का आलम यह रहा कि घर के भीतर अधिक कनकनी सता रही थी, जबकि बाहर निकलने पर बर्फीली पछुआ बदन को ठिठुरा रहा था. कोल्ड डे की स्थिति तो नहीं रही, लेकिन राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. इधर मौसम में सुधार का असर जनजीवन पर साफ नजर आया. लोगों ने राहत की सांस ली. बाजार में चहल-पहल बढ़ी. शाम ढलने तक चौक-चौराहे गुलजार रहे. सनद रहे कि लगातार कड़ाके की शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदलकर रख दी है. ऐसे में दो दिनों से मौसम के तेवर में आयी नरमी से सुकून मिलना शुरू हुआ है. दिनभर अलाव से चिपके रहने वाले लोग घर से बाहर निकले. जरूरी सामानों की खरीदारी की. शाम ढलते ही बढ़ी ठंड ने वापस घर में लौटने के लिए मजबूर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

