Darbhanga news: दरभंगा. ठंड शुरू होते ही जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. हाल के दिनों में बदमाश लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिदिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी हो रही है. शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आमजन में इतनी दशहत है, कि अब घर में ताला लगाकर बाहर नहीं जा रहे हैं. चोरी के अधिकतर मामलों का खुलासा करने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है.
लहेरियासराय थाना से महज कुछ कदम दूर दुकान में हुई लाखों की चोरी
दो दिन में चोरों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. बलभद्रपुर निवासी विशाल कुमार सिंह के घर से लाखों के जेवरात चोर ले उड़े. इसके दूसरे दिन चोरों ने सिंह दवा घर में घटना को अंजाम दिया. वहां से करीब छह लाख रुपये मूल्य की दवा तथा नकद एक लाख रुपये की चोरी कर ली. दुकान लहेरियासराय थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर है.दूसरे प्रदेश से आकर बदमाश घटना को दे रहे अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरे प्रांत से आकर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बदमाश फेरी के व्यवसाय के नाम पर पहले घरों की रेकी करते हैं तथा बाद में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. घटना को अंजाम देने से पूर्व कई दिनों तक रेकी की जाती है. इसके लिए स्थानीय बदमाशों का भी साथ लिया जाता है.माधोपट्टी में पांच घर का तोड़ दिया ताला, लाखों की चोरी
कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत स्थित सुंदरपुर गांव में चोरों ने एक ही रात पांच घर में घटना को अंजाम दिया. दो घर से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात ले उड़े. दोनों ही घर में सिर्फ बुजुर्ग व्यक्ति थे. एक घर में छत के रास्ते प्रवेश कर चोरों ने एक कमरा के दरवाजा का ताला तोड़ दिया. इसके बाद कमरा में रखे दो आलमारी को तोड़कर जेवरात ले उड़े. साथ ही एक बक्सा भी साथ ले गये. दूसरे आवास को भी चोरों ने निशाना बनाया. घर के तीन कमरा का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात ले उड़े. अन्य घरों से कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर वहां पहुंचे तथा जांच शुरू की. पुलिस की कार्य प्रणाली से नाखुश गृहस्वामी ने चोरी से संबंधित आवेदन तक थाना में देना जरूरी नहीं समझा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

