Darbhanga News: दरभंगा. 15 केंद्रों पर एक दिसंबर से इग्नू की परीक्षा प्रारंभ होगी. परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी तक होगा. परीक्षा में 204292 छात्र- छात्रा में शामिल होंगे. एक परीक्षा केंद्र शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर में भी बनाया गया है. यह जानकारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने दी है. बताया कि परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.samarth.edu.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व इग्नू के परिचय पत्र तथा परीक्षा हॉल टिकट के साथ केंद्र पर पहुंच जायें. विलंब होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा भवन में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, नोट शीट, किताबें, सादा पेज ले जाने की अनुमति नहीं है. कीमती सामान एवं गहने लेकर परीक्षा भवन में नहीं जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

