Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना परिसर में सोमवार को ग्रामीण एसपी आलोक की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण एसपी ने आमजन से कहीं कुछ गलत काम हो रहा हो तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की, ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके. उन्होंने आमलोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. साथ ही अपने-अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखने की सलाह दी. वहीं लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही लूट, हत्या आदि आपराधिक घटना पर रोक लगाने तथा घटित घटना का शीघ्र उद्भेन की मांग की. वहीं एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने आगामी पर्व-त्योहार को लेकर लोगों से सहयोग करने की बात कही. इस दौरान थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

