Darbhanga News: दरभंगा. किसी भी परिस्थिति में विद्यालय परिसर में भटकते कुत्तों को भोजन देना सख्ती से मना कर दिया गया है. प्रतिबंध के संबंध में विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाया जाएगा, जिस पर लिखा होगा कि ” विद्यालय परिसर में भटकते कुत्तों को भोजन देना प्रतिबंधित है. ” शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में कुत्तों के प्रवेश की रोकथाम, सुरक्षा उपाय तथा विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन के बचे खाद्य अपशिष्ट के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मानक संचालन कार्य प्रणाली (एसओपी) जारी किया है. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विद्यालय में अवशिष्ट भोजन के कारण कुत्तों की उपस्थिति पाई गयी, तो संबंधित प्रधानाध्यापक, बीइओ एवं डीइओ संयुक्त रूप से उत्तरदायी माने जायेंगे.
अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता मानी जायेगी सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना
अपर मुख्य सचिव ने जारी एसओपी में कहा है कि कुत्तों की उपस्थिति से उत्पन्न खतरा बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जीवन एवं सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है. आदेश के अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता को सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना माना जाएगा. जारी एसओपी पर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कहा है कि मध्याह्न भोजन खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन का फोटो, किचन का संरचनात्मक सुरक्षा का फोटो, कचरा निपटान व्यवस्था, रसोइया का प्रशिक्षण आदि पर कार्रवाई करें.
एसओपी के तहत की जाने वाली गतिविधियां
– सभी विद्यालयों, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों में दो सप्ताह की सूची तैयार करना है.
– आठ सप्ताह के अंदर चहारदिवारी, मुख्य द्वार सुरक्षित रूप से बंद, परिसर में भटकते कुत्तों को भोजन न दें, अंकित किया जाएगा.– कुत्तों के काटने एवं खरोचने पर अविलंब स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से संपर्क स्थापित कर उचित उपाय अपनाएं, अंकित किया जाएगा.
– संदिग्ध व आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों के संबंध में वार्ड पार्षद को तत्काल सूचना दी जायेगी.– संस्थान स्तरीय नोडल पदाधिकारी निर्धारित किए जाएंगे
– नगर निकाय/ पंचायत से समन्वय स्थापित कर भटकते कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी, टीकाकरण, निर्धारित आश्रम स्थल पर भेजना.– सुरक्षित शनिवार के तहत जन जागरूकता अभियान.
– मध्याह्न भोजन के खाद्य अवशिष्ट का सुरक्षित निपटारा एवं विद्यालय परिसर की सफाई, कचरा पात्र का उपयोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

