Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के मोरो निवासी संदीप कुमार मिश्रा ने अपनी पत्नी के अपहरण का आवेदन थाने में देने के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित के अनुसार संदीप की 38 वर्षीय पत्नी ममता देवी 18 नवंबर की सुबह अपने घर से अपने तीन 15 वर्षीय, 13 वर्षीय एवं नौ वर्षीय पुत्री और एक छह वर्षीय पुत्र को दरभंगा इलाज कराने जाने की बात कह निकली. शाम तक नही लौटने पर बच्चों ने पिता को फोन करके सूचना दी. पति छठ के बाद लगभग दो महीना घर पर रहकर मुंबई गए थे. मुंबई में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले पति ने अपने सभी रिश्तेदारों को फोन कर पूछताछ करने के बाद घर के लिए निकल परे गांव पहुंचकर काफी खोजबीन की. जब चांदी चौक के सीसीटीवी में पत्नी को बस में चढ़ता देख अपहरण की आशंका जताते हुए 20 नवंबर को थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने कांड संख्या 104/25 दर्ज करते हुए अपनी तफ्तीश जारी रखी. पत्नी अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई थी. इस बीच पति ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी साली के गांव सीतामढ़ी जिला के बोखरा थाना के बठौल निवासी बस पर खलासी का काम करने वाले गौतम ठाकुर के साथ अक्सर गांव के बाहर देखा गया था. पति ने यह सूचना पुलिस से साझा करते हुए पत्नी की बरामदगी के लिए कहा. पुलिस के सुस्त रवैए को देखते हुए पति संदीप ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दो दिसंबर को आवेदन देकर गुहार लगाई. थानाअध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि इस कांड के आइओ रौशन कुमार थे जो हाल ही में निलंबित हो गए हैं. सीतामढ़ी के लड़के को ट्रेस करने की कोशिश जारी है. वह भी 18 नवंबर से ही घर से फरार है. उसके पास भी कोई मोबाइल नंबर नहीं है. इससे मुश्किल हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

