Darbhanga News: मनीगाछी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में रविवार को हत्या एवं आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त के घर की नेहरा थाना ने कुर्की-जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि आर्म्स एक्ट के नामजद भालपट्टी थाना क्षेत्र के नैनाघाट निवासी बलराम यादव तथा शंभु साहु के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में विधिवत कुर्की की गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया था. इसके बाद अभियुक्त रितेश यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस कांड में शामिल सात अभियुक्तों में चार की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. वहीं एक ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि दो के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है. मौके पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है