Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में सोमवार को समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत एचएम संजीव कुमार मिश्र को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. समारोह में कई शिक्षक, शिक्षक नेता व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मौके पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा ने कहा कि यह विद्यालय प्रारंभिक काल से ही विद्या के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. उन्हें भी इस विद्यालय के प्रांगण व भवन को संवारने का मौका मिला. उन्होंने सेवानिवृत्ति पर शिक्षक के सम्मान को गौरवशाली क्षण बताया. सेवानिवृत्त डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने विद्यालय के विकास में संजीव कुमार मिश्र के कार्यकाल की सराहना की. सेवानिवृत्त एचएम संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय के भौतिक स्वरूप के कायाकल्प में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह उनके कार्यकाल में ही संभव हो सका. विद्यालय परिवार की ओर से एचएम साजिद हसन ने पाग-चादर, गीता पुस्तक तथा अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया. मौके पर एचएम कार्तिक सिंह, प्रेमलता, श्रीनारायण मंडल, रामकृष्ण शर्मा, श्यामानंद आजाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

