Darbhanga News: दरभंगा. सिंहवाड़ा प्रखंड के लालपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक विमल कुमार को विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में विमल कुमार का मुख्यालय केवटी बीआरसी होगा. मामले की जांच के लिए उपस्थापन पदाधिकारी के तौर पर सिंहवाड़ा बीइओ एवं संचालन पदाधिकारी के रूप में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि डीइओ से प्राप्त सहमति के आधार पर विमल कुमार को निलंबित किया गया है.
निलंबित किये गये कन्या प्राथमिक विद्यालय मुरैठा के प्रभारी प्रधान शिक्षक
दरभंगा. जाले प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मुरैठा के प्रभारी प्रधान शिक्षक को डीइओ से प्राप्त सहमति के आलोक में स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने 29 नवंबर से निलंबित कर दिया है. निलंबित शिक्षक पर अलग से आरोप पत्र निर्गत किया जाएगा. मामले के उपस्थापन पदाधिकारी बीइओ जाले एवं एसएसए डीपीओ संजय कुमार को संचालन पदाधिकारी नामित किया गया है. निलंबित शिक्षक 29 नवंबर से न्यायिक हिरासत में है. न्यायिक हिरासत से रिहा होने के उपरांत उनका मुख्यालय निर्धारित किया जाएगा.
भोजपट्टी उमवि के सहायक शिक्षक सूर्यनाथ चौधरी हुए निलंबन मुक्त
दरभंगा. केवटी प्रखंड के भोजपट्टी उमवि के सहायक शिक्षक सूर्यनाथ चौधरी को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही समाप्त कर दी गई है. इस बाबत जारी पत्र में स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने कहा है कि एमडीएम डीपीओ सह संचालन पदाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में निलंबन मुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

