Darbhanga News: बेनीपुर. शरद पूर्णिमा की देर शाम सोमवार को हरिद्वार मातृसदन व प्रखंड के सझुआर स्थित शाखा में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी महाराज का आगमन हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने शंकराचार्य का स्नेहमय स्वागत किया. उनके आगमन से आह्लादित ग्रामीणों ने कहा कि मिथिला की इस पुण्य भूमि पर उनके चरण पड़ना, सझुआर ही नहीं समस्त मिथिलावासियों के लिए सौभाग्य का क्षण है. इधर शंकराचार्य ने कहा कि पूज्य स्वामी ब्रह्मलीन द्वयपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीस्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में अपने जीवन को धर्म, संस्कृति, गो एवं गंगा माता की रक्षा के लिए समर्पित किया है. उनका तप, त्याग और नेतृत्व आज पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है. इस अवसर पर मातृ सदन के परमाध्यक्ष परम पूज्य गुरुदेव स्वामी शिवानंद सरस्वतीजी ने स्वयं पुष्प व मखान की माला पहनाकर पूज्य शंकराचार्य का आत्मीय स्वागत किया. साथ ही सभा को संबोधित किया. वहीं नवादा के पूर्व मुखिया रामानंद झा ने मखान की माला पहनाकर व स्तुति गाकर शंकराचार्य का स्वागत किया. वही सुरेंद्र झा ने पाग व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया. सझुआर के मुखिया चंदन झा ने आगंतुकों का स्वागत किया व समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया. इस दिव्य अवसर पर लगभग तीन सौ से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं मातृ सदन के ब्रह्मचारी सुधानंदजी दयानंद सहित अन्य लोग तत्पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

